सहारनपुर, नवम्बर 12 -- गंगोह के किरयाना व्यापारी अजय गर्ग के पुत्र डॉ. ऋषभ गर्ग को एमएस ऑर्थोपेडिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है। डॉ. ऋषभ को यह सम्मान महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, वडोदरा के दीक्षांत समारोह में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति राजमाता शुभांगिनी राजे गायकवाड़ द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान उनकी असाधारण शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुशासित अध्ययनशीलता और चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक किरत सिंह, पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद, व्यापार मंडल अध्यक्ष मोल्हड़मल गर्ग, मनोज गोयल, प्रदीप तायल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष नरेंद्र तायल, सभासद नीरज अग्रवालए पूर्व सभासद उषा गर्ग सहित गणमान्य नागरिकों ने डॉ. ऋषभ ...