देहरादून, मई 26 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में सोमवार को डॉ. उमेश चमोला की पुस्तक उत्तराखंड की एक सौ बालोपयोगी लोककथाएं का विमोचन किया गया। इसके बाद पुस्तक पर चर्चा की गई। चर्चा में साहित्यकार शिव प्रसाद सेमवाल, कथाकार मुकेश नौटियाल, संस्कृति विशेषज्ञ डॉ. नन्द किशोर हटवाल, साहित्यकार बीना बेंजवाल, संस्कृति विशेषज्ञ रमाकांत बेंजवाल और साहित्यकार राकेश जुगरान ने भाग लिया। सभी ने डॉ. उमेश चमोला को बधाई दी और कहा कि उनका प्रयास नई पीढ़ी को लोक संस्कृति से जोड़ने की दृष्टि से सफल होगा। लोक कथाएं हमें किसी समाज का आइना दिखाती हैं वहीं यह लोक के समाज शास्त्र को समझने की दृष्टि से भी उपयोगी होती हैं। लेखक डॉ. उमेश चमोला अब तक 23 पुस्तकें लिखी हैं जिनमे से लोक कथाओं की उनकी यह चौथी पुस्तक है। उन्होंने 300 से अधिक...