हल्द्वानी, दिसम्बर 9 -- हल्द्वानी। देहरादून में उत्तराखंड आईएमए का 23वां वार्षिक अधिवेशन, उत्तराकॉन-2025 आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य सचिव आनंद वर्धन एवं विशिष्ट अतिथि डीजी हेल्थ डॉ. सुनीता टमटा रहीं। हल्द्वानी के आईएमए. अध्यक्ष डॉ. उपेंद्र कुमार ओली को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया। डॉ. उपेंद्र ओली ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर चिंता जताई और डॉक्टरों से युवाओं को नशे से बचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में हल्द्वानी के डॉ. केसी शर्मा, डॉ. प्रदीप पांडे, डॉ. बीसी पांडे, डॉ. जेएस खुराना, डॉ. संजय सिंह, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. पीसी फुलोरिया, डॉ. अजय पाल सिंह, डॉ. आशुतोष सयाना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...