बिहारशरीफ, जुलाई 8 -- हरनौत, निज संवाददाता। हरनौत कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को डॉ उदय प्रकाश नारायण ने पादप रोग विज्ञान (प्लांट पैथोलॉजी) के पद पर अपना कार्यभार संभाला। अरवल जिले से स्थानांतरित होकर आए डॉ. नारायण का कर्मियों ने स्वागत किया। वह पादप रोग विज्ञान के क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं। लोगों ने कहा कि उनके अनुभवों से खासकर किसानों को फसल रोगों से निपटने और बेहतर पैदावार प्राप्त करने में उनकी विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा। मौके पर डॉ सीमा कुमारी, डॉ यूएन उमेश, डॉ ज्योति सिन्हा, विभा रानी, रवि मोहन, विक्की कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...