प्रयागराज, जुलाई 20 -- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय पीजी कॉलेज, नैनी के डॉ. इंदु प्रकाश सिंह के व्याख्यान प्रस्ताव को भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद और शिक्षा मंत्रालय की ओर से स्वीकृति मिली है। डॉ. सिंह की ओर से भेजे गए प्रस्ताव का विषय था 'भारतीय मूल्य प्रणाली में भगवत गीता का महत्व। इसे देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों से आए प्रस्तावों में से उत्कृष्ट मानते हुए उच्चस्तरीय समिति की ओर से चयनित किया गया है। इस स्वीकृति के अंतर्गत 25 जुलाई को कॉलेज के सेमिनार हॉल में भारतीय दार्शनिक दिवस 2025 के उपलक्ष्य में विशेष व्याख्यान एवं संगोष्ठी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...