हल्द्वानी, जून 13 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. इंदिरा हृदयेश को उनकी चतुर्थ पुण्यतिथि में याद किया गया। हल्द्वानी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं व आम जनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके कार्यकाल के दौरान केवल हल्द्वानी ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए किए गए विकास कार्यों को याद किया। शुक्रवार को सौरभ होटल के लॉन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि स्व. इंदिरा हृदयेश को संसदीय कार्यों में उन्हें जो समझ थी उसके कायल विरोधी दल के नेता भी थे। वह केवल हल्द्वानी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड को ऐसा विकास मॉडल देना चाहतीं थीं, जिससे यहां के लोगों को स्वा...