किशनगंज, जून 21 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दल्लेगांव मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली पुल का निर्माण कार्य पुन: शुरू करने की मांग को लेकर ठाकुरगंज के डॉ. आसिफ सईद ने शुक्रवार को ग्रामीण कल्याण विभाग के सचिव को पत्र सौंपा है। सौंपे गए पत्र के अनुसार दल्लेगांव के निवासी आजादी के 75 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यहां के लोगों ने वर्षों से मेंची नदी पर पुल और पक्की सड़क की मांग की है। इन मांगों के न पूरे होने पर 2019 में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया गया था। जिसका परिणाम यह रहा कि तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम के प्रयासों से 2019 में उक्त नदी पर पुल और सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ। पुल का निर्माण कार्य 2022 से आधा-अधूरा पड़ा हुआ है। यह अधूरी स्थिति ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्...