किशनगंज, जून 2 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ठाकुरगंज के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आसिफ सईद ने आमलोगों के दर्द को बांटने का बीड़ा उठाने का एलान करते हुए रविवार को ठाकुरगंज से बिगुल फूंक दिया है। रविवार को ठाकुरगंज में समारोह आयोजित कर डॉ. आसिफ सईद ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हुए कहा कि आने वाले दिनों में वे इस दिशा में ठोस पहल करने जा रहे हैं। ठाकुरगंज के प्रसिद्ध नियाज हॉस्पिटल के फाउंडर सदस्य सह समाजसेवी डॉ. आसिफ ने कहा कि हमें हमारे ठाकुरगंज के लोगों, बच्चे-बच्चियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार की चिंता है। हमारा संकल्प हमारा मिशन है कि यहां के लोगों को इन तीनों चीज के लिए किसी का मुंह नहीं ताकना पड़े। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हमारे आज वाली पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस...