मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमपीएस साइंस कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक संघ बूटा के चुनाव के लिए प्राचार्य प्रो. नलिन विलोचन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से डॉ. आशुतोष सिंह को महाविद्यालय की बूटा इकाई का अध्यक्ष चुना गया। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर डॉ. संदीप कुमार प्रसाद, सचिव डॉ. अमित कुमार साह, संयुक्त सचिव डॉ. भारत भूषण, कोषाध्यक्ष डॉ. मुखलाल राय चुने गये। कार्यकारिणी के सदस्य के तौर पर डॉ. आलोक रंजन त्रिपाठी, डॉ. अजय तुली, मो. एजाज अनवर, डॉ. मो. कैसर अली आदि शामिल हैं। मौके पर डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. रवि रंजन, डॉ. जेपी त्रिपाठी, डॉ. राज कुमार सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...