भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जीएमसीएच पूर्णिया के फिजियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आरोही अभिनव जायसवाल को फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया। डॉ. अभिनव डायबेटिक इंडिया द्वारा अहमदाबाद में आयोजित नेशनल कान्फ्रेंस में शामिल होने के लिए गये थे। इस दौरान उन्हें डायबेटिक इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बंशी साबू, सचिव डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. शशांक जोशी, डॉ. वी. मोहन ने इंटरनेशनल लेवल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया। ये अवार्ड उन्हें डायबिटीज रोगियों का कम से कम 15 साल तक इलाज करने के अनुभव व डायबिटीज के इलाज में नई-नई पद्धतियों को जानने वाले को ही मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...