गया, नवम्बर 4 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ. विजय राज सिंह के मार्गदर्शन में पीएचडी करने वाली शोधार्थी छात्रा डॉ. आराधना कुमारी को जापान स्थित विश्व प्रसिद्ध सिंक्रोट्रॉन रेडिएशन फैसिलिटी में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव मिला है। डॉ. आराधना को 3,50,000 रुपये प्रति माह के शुरुआती पारिश्रमिक पर एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और प्रतिष्ठित प्रोफाइल पर एक टेन्योर-ट्रैक पद पर नौकरी की पेशकश की गई है। डॉ. आराधना ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से स्वर्ण पदक के साथ भौतिकी में एमएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद 4 जनवरी, 2021 को डॉ. विजय राज सिंह के मार्गदर्शन में पीएचडी छात्र के रूप में सीयूएसबी में नामांकन लिया। वर्ष 2023 से सीयूएसबी के डॉ. जगन्नाथ रॉय एक सह-पर्यवेक्षक के रूप ...