प्रयागराज, जून 25 -- एसआरएन अस्पताल में मंगलवार को कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरबी कमल ने एक बार फिर कार्यभार संभाल लिया। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा की तरफ से 25 जून तक निर्धारित किया गया है। प्रमुख अधीक्षक न मिलने की वजह से फिलहाल डॉ. कमल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का दायित्व संभालेंगे। प्राचार्य ने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा से अस्पताल के स्थायी तौर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...