मधुबनी, अगस्त 1 -- मधुबनी,एक संवाददाता। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित डॉ. आरती प्रसाद ने बीएम कॉलेज रहिका के पूर्णकालिक प्रिंसिपल का पदभार ग्रहण किया। पूर्व प्रिंसिपल प्रो. अशोक कुमार ने उन्हें औपचारिक रूप से प्रभार सौंपते हुए पाग, चादर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सिंडिकेट सदस्य डॉ. अमर कुमार तथा रहिका कॉलेज की के पूर्व प्रिंसिपल प्रो. अशोक कुमार को भी पाग, चादर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल का कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ.. आरती प्रसाद ने कहा कि महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़, समावेशी और गुणवत्तापरक बनाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। मैं शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से इस संस्थान को एक उत्कृष्ट शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित करने का सतत प्रयास कर...