कानपुर, नवम्बर 12 -- फोटो कानपुर। प्रमुख संवाददाता चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के अनुवांशिकी एवं पादम प्रजनन विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. आरके यादव को निदेशक शोध का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विवि के कार्यवाहक कुलपति व मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन के निर्देश के बाद प्रो. आरके यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया है। अभी तक निदेशक शोध पद की जिम्मेदारी प्रो. पीके सिंह के पास थी। प्रो. आरके यादव अब निदेशक प्रसार के साथ-साथ निदेशक शोध की भी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। प्रो. यादव कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...