लखनऊ, जुलाई 28 -- केजीएमयू फार्माकोलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार सचान का सोमवार को विदाई समारोह हुआ। समारोह में केजीएमयू फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरके दीक्षित समेत अन्य डॉक्टरों ने शिरकत की। डॉ. सचान को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अवध जिम खाना क्लब में समारोह हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. आरके दीक्षित ने डॉ. सचान को माला फूल देकर सम्मान किया। उनके द्वारा विभाग में हित गए कदमों को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. सचान ने निस्वार्थ भाव से चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। डॉ. सचान को उनके दूरदर्शी नेतृत्व, मानवीय दृष्टिकोण और शिक्षा व सेवा के प्रति समर्पण के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर लोहिया संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. दीपक मालवीय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...