लखनऊ, अप्रैल 13 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को गोमतीनगर स्थित मरीन ड्राइव चौराहे से प्रदेश स्तरीय जय भीम पदयात्रा निकाली गई। इसमें उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। उच्च शिक्षामंत्री ने सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर न सिर्फ भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि वह महान समाज सुधारक, चिंतक और न्यायप्रिय नेता भी थे। उन्होंने 'शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो' का जो संदेश दिया था, वही आज के युवाओं के लिए सबसे बड़ा पथप्रदर्शक है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह संविधान के मूल्यों को आत्मसात करते हुए समावेशी समाज के निर्माण में अपन...