नैनीताल, मई 5 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की स्मृति में चार दिनी व्याख्यानमाला का शुभारंभ किया गया। जिसका विषय 'भारतीय इतिहास व डॉ. भीमराव आंबेडकर रहा। कार्यशाला की अध्यक्षता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता ने की। उद्घाटन बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. एमएस पाल व बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य डीके शर्मा ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। दुर्गा सिंह मेहता, डॉ. एमएस पाल, डीके शर्मा, पूरन सिंह रावत आदि वक्ताओं ने कार्यशाला के विषय पर चर्चा की। यहां महासचिव वीरेंद्र रावत, रजत मित्तल, मधु नेगी सामन्त, अनिल सिंह मेर, सैय्यद नदीम खुर्शीद, आरएस सम्मल, टीएस फर्त्याल, केके तिवारी, जयवर्धन कांडपाल, भुवनेश जोशी, सुखवानी सिंह, राजेश शर्मा, रवि ...