कुशीनगर, अप्रैल 16 -- कुशीनगर। जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने बताया कि डॉ आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल से शुरू यह अभियान 25 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसी उद्देश्य से 18 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय विचार गोष्ठी आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सबसे लंबे समय तक शासन किया, लेकिन उसने बाबा साहेब के सपनों और विचारों को बार-बार रौंदा। देश की बड़ी आबादी, दलित समाज को मुख्यधारा से कभी जुड़ने नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व यह जानता था कि बाबा साहेब के विचारों का देश में प्रचार होगा तो कांग्रेस का देश विरोधी और दलित विरोधी चेहरा उजागर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...