मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा शिविर में आये आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की गई। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों को सरकार की 22 योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देना है। इसके लिए अनुसूचित जाति जनजाति टोलों में शिविर लगाया जा रहा है। समीक्षा में पाया गया कि इस शिविर में अबतक 65,299 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 25,114 लोगों की समस्या का निदान कर दिया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर हर टोला के हर परिवार को सरकार की हर निर्दिष्ट सेवा से लाभान्वित करें। बैठक में योजनावार प्राप्त आवेदन एवं निष्पादित आवेदन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सप्ताह में बुधवार एवं शनिवार को न्यूनतम दो शिव...