पटना, जून 25 -- मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिलों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान को 15 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने सभी डीएम को छोटे टोलों को मिलाकर शिविर लगाने को भी कहा है। राज्य सरकार ने इस वर्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर इस अभियान की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य राज्य के लगभग 60 हजार अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाना है। हर बुधवार और शनिवार को टोलों में शिविर लगाकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, नल-जल, वृद्धावस्था या विधवा या दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्त...