किशनगंज, अप्रैल 15 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत सरकार आपके द्वार, हर टोला, हर परिवार, हर सेवा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय विशेष विकास शिविर का आयोजन ठाकुरगंज प्रखंड के रसिया पंचायत अंतर्गत बालूबाड़ी के वार्ड संख्या 14 में सोमवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन डीएम विशाल राज द्वारा किया गया। उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस विशेष शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के वंचित लोगों को शत प्रतिशत आच्छादन करते हुए सरकारी योजनाओं का त्वरित एवं समावेशी लाभ प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है। शिविर में विभिन्न विभागों की सहभागिता रही, जह...