बक्सर, जून 14 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत अंतर्गत कोठिया टोला के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को डॉ. आंबेडकर समग्र अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के पथ निर्माण मंत्री-सह-जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन ने भाग लिया। मंत्री ने बताया कि जिला में 550 शिविर आयोजित किया जा चुके हैं। जिसमें 44802 परिवारों तक 22 योजनाएं जिनमें राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, जॉब कार्ड, विद्यालय में नामांकन, आंगनबाड़ी में नामांकन, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना व बिजली कनेक्शन इत्यादि का लाभ पहुंचाया गया है। इस के लिए 45895 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 26097 का निष्पादन किया जा चुका है। सदर प्रखंड के कोठिया टोला में कुल 69 परिवारों से 146 आवेदन प्राप्त किए गए, जिसमें 111...