लखनऊ, अप्रैल 13 -- बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को पांच किमी की डॉ. आंबेडकर मैराथन रन में हिस्सा लेने के लिए युवाओं का उत्साह देखते ही बना। भाजपा के संगठन प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह, कार्यक्रम संयोजक नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर मशाल जलाई। इसके बाद झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। उद्घाटन होते ही धावक मंजिल की तरफ बढ़ गए। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मच गई। सड़क के दोनों तरफ खड़े दर्शक अपने फेवरेट एथलीट का उत्साह बढ़ाने को उन्हें पुकारते दिखे। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री भाजपा गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, संतोष सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा, रामचंद्र सिंह प्रधान, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, खेल निदेशक ड...