आगरा, मई 28 -- डॉ. आंबेडकर बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को दीवानी परिसर में आयोजित किया गया। जिला जज संजय कुमार मलिक ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बधाई भी दी। इसमें अध्यक्ष राजीव सोनी, महासचिव अर्जुन सिंह, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सागर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश गौतम, कोषाध्यक्ष उमेश चंद, लेखा निरीक्षक पंकज धीर, सचिव विमल कुमार, संगठन सचिव विनेश सोनी, संगठन सचिव मनीष निगम ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में अपर जिला जज प्रथम राजेंद्र प्रसाद, जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम के अध्यक्ष सर्वेश कुमार और वरिष्ठ अधिवक्ता करतार सिंह भारतीय, सुरेश चंद सोनी, राजेंद्र कर्दम, हरजीत अरोरा, अनूप शर्मा, भारत सिंह, मुकेश कुमार निम, अमर सिंह कमल, ओमकार सिंह आदि थे।

हिंदी हिन...