प्रयागराज, अप्रैल 13 -- भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर 15 दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान टैग लाइन के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सिलसिले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार को सहायक अधिकारियों को नामित किया है। 14 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से होगा। इससे पहले सुबह 10.30 बजे 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान की टैगलाइन वाले पोस्टर, बैनर एवं झंडे के साथ के साथ महाराणा प्रताप चौराहा से जिला पंचायत सभागार तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति -चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की जाएगी। बौद्ध भिक्षु प्रार्थना सभा करेंगे। बाबा साहब के जीवन मूल्यों पर आधारित प्रदर्शनी, संविधान निर्माण की प्रक्रिया, ...