प्रयागराज, अप्रैल 28 -- जीबी पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता गुरु प्रसाद मदन ने कहा कि स्व-सम्मान आंदोलन का मुख्य उद्देश्य जाति विहीन, वर्ग विहीन समाज की स्थापना करना था। राजनीति में आरक्षित सीटों से चुनकर आए प्रतिनिधि आज समाज की बात नहीं करते, वो सिर्फ पार्टी का हित देखते हैं। निर्देशक प्रो. बद्री नारायण ने कहा कि आंबेडकर को समझने के लिए उन्हें किसी वाद से दूर रख कर ही समझा जा सकता है। प्रो. चन्द्रेया गोपानी ने संवैधानिक संस्कृति को प्रस्तुत करने की बात कही। इस अवसर पर प्रो. अर्चना सिंह, प्रो. जीसी रथ, डॉ. अम्बुज शर्मा, डॉ. मानिक, डॉ. वृजेन्द्र गौतम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...