नैनीताल, मई 7 -- नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय व्याख्यानमाला के तीसरे दिन बुधवार को डॉ. आंबेडकर का सामाजिक सुधार में योगदान पर चर्चा की गई। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता और संचालन महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत ने किया। कार्यशाला को आरएस सम्मल, दीपा आर्या, टीपीएस टाकुली, अविदित नौलियाल, सुखवानी सिंह, जयवर्धन कांडपाल आदि अधिवक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान सैय्यद नदीम खुर्शीद, भुवनेश जोशी, आनन्द सिंह मेर, विश्व प्रकाश बहुगुणा, टीएस फर्त्याल, योगेश पचोलिया, नवनीश नेगी, त्रिलोचन पांडे, भूपेंद्र सिंह कोरंगा, एमएस भंडारी, शैलेंद्र नौरियाल, पूरन सिंह रावत, अक्षय लटवाल, दीप चंद्र जोशी, राहुल अधिकारी, एनके पपनोई, अभिषेक जोशी, विपिन मोहन पिंगल, राजेश शर्मा आदि ...