चंदौली, अप्रैल 13 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर शनिवार को सैयदराज में मान-सम्मान-स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा नेताओं ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा लेकर उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सैयदराजा में सपा के पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल तक समाजवादी पार्टी कार्यक्रमों के जरिए बाबा साहब के विचारों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार संविधान को लगातार कमजोर कर रही है। जिस संविधान में पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के साथ ही असहाय वर्ग के लिए अधिकार व हक दिए गए हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण संकटकाल से गुजर रहा है। एक तरफ...