गया, अप्रैल 23 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में विशेष पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित 15 दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. आंबेडकर के ऐतिहासिक योगदान को स्मरण करना तथा विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना, संवैधानिक मूल्यों और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है। सीयूएसबी के एससी / एसटी प्रकोष्ठ की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, संसदीय कार्य मंत्रालय, युवा मामले एवं खेल विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, विधिक मामलों का विभाग, और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में इस पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत विश्वविद्यालय के चाणक्य भवन में...