मोतिहारी, दिसम्बर 7 -- मोतिहारी। अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के 70 वां महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शनिवार को स्वाभिमान दिवस समारोह अम्बेडकर भवन मोतिहारी के प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम सौरभ जोरवाल ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में एसडीओ श्वेता भारती, उमाशंकर राम , सत्यनारायण राम, विद्यानाथ, शशिकला आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने एवं मानवीय मूल्यों की रक्षा में हर व्यक्तियों संवैधानिक मौलिक अधिकारों और कर्तव्य पर ध्यान आकृष्ट करते हुये प्रेम और भाईचारा कायम करने पर बल दिया। एक दूसरे को सहयोग देते हुए न्याय और समता के राह पर चलकर समाज और राष्ट्र विकास में हर व्यक्तियों को भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम की...