नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में स्कूलों का नाम बदलने को लेकर भाजपा और आप के बीच सियासत गरमा गई है। भाजपा का आरोप है कि आप नेता डॉ. आंबेडकर के नाम का इस्तेमाल अपना राजनीतिक अस्तित्व बनाए रखने के लिए करते हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल करते हुए आप नेताओं से कहा कि वे बताएं कि पूर्व आप सरकार ने पिछड़े समुदाय के कल्याण के लिए क्या कार्य किए हैं। सचदेवा और सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने आरोप लगाया कि पूर्व आप सरकार ने अपने शासन में अनुसूचित जाति समुदाय के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कोई ठोस कार्य नहीं किया। केवल 31 राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालयों का नाम बदलकर उन्हें डॉ. बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कर दिया था। इन्हें नए बने दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबद्ध कर दिया गया, जिसकी कोई साख नहीं थ...