महाराजगंज, जून 16 -- महराजगंज/खुशहालनगर, हिटी। घुघली थाना क्षेत्र के अमोढ़ा गांव में शनिवार की आधी रात प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति खंडित हो गई। वहीं पास में लगी भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति पर किसी ने मिट्टी फेंक दिया। रविवार की सुबह जब ग्रामीण विद्यालय की ओर गए तो इसकी जानकारी हुई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सूचना पर तत्काल घुघली एसओ मयफोर्स मौके पर पहुंचे और मामले को संभाला। रविवार की सुबह एसडीएम सदर को सूचना मिली कि अमोढ़ा गांव में बाबा साहब की प्रतिमा को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। मूर्ति खंडित होने की सूचना पर जुटे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। ग्रामीण आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए थे। बातचीत के बाद ग्रामीण नई मूर्ति लगाने पर सहमत हुए। एसडीएम सदर ने तत्काल नायब तह...