प्रयागराज, अप्रैल 27 -- बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को हाईकोर्ट चौराहा पर धरना दिया। प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वाले को गिरफ्तार करने, नई प्रतिमा की स्थापना करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। धरना देने के बाद सपाई पार्टी के महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे और अधिकारी को ज्ञापन दिया। धरने में सपा के प्रदेश महासचिव लल्लन राय, महानगर महासचिव रविंद्र यादव, दान बहादुर मधुर, सेवानिवृत्त मेजर दिनेश यादव, महबूब उस्मानी, नेम यादव, आरएन यादव, सचिन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...