प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को विकास खंड मानधाता परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा का अनावरण प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और एमएलसी ने संयुक्त रूप से किया। केक काटकर जयंती मनाई गई और परिसर में स्थापित 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराकर नमन किया। विकास खंड मानधाता परिसर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मो. अशफाक के प्रयास से डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी। राजस्थान के कारीगरों की ओर से तैयार की गई प्रतिमा का अनावरण सोमवार को प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती) और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह (गोपाल) ने संयुक्त रूप से की। इसके बाद परिसर में केक काटकर आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। अतिथियों ने परिसर में स्थापित कराए गए 100 फीट ऊंचे तिरंग...