आगरा, दिसम्बर 7 -- डॉ. आंबेडकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व एडीजीसी मुकेश कुमार निम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने प्रदेश में स्थित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमाओं की पुख्ता सुरक्षा और सौंदर्यीकरण कराने की मांग उठाई है। साथ ही बाबा साहब की प्रतिमाओं से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...