जौनपुर, अगस्त 20 -- जौनपुर, संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में प्रस्तुत लघु फिल्म भीमा का सपना शीर्ष पांच प्रविष्टियों में शामिल की गई। गौहर गांव के सरकारी विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों, आदर्शों और समाज सुधार में उनके योगदान को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करना था। देशभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। निर्णायकों ने बताया कि भीमा का सपना फिल्म ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को न केवल जीवंत किया, बल्कि शिक्षा और सामाजिक चेतना का संदेश भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। डॉ. आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र...