रुद्रपुर, अप्रैल 14 -- खटीमा, संवाददाता। महाबोधि सत्व आंबेडकर मिशन तथा बीआर आंबेडकर पेबैक टू समिति के अध्यक्ष डॉ़ संजय दिवाकर तथा सचिव डॉ़ उत्तम कुमार के नेतृत्व में टेढ़ाघाट से खटीमा ब्लॉक परिसर तक ट्रैक्टर और बाइक से विशाल जुलूस निकाला। इस दौरान जय भीम के नारे लगाये और जमकर नृत्य किया। डॉ़ आंबेडकर की 134वीं जयंती पर आयोजित भव्य रैली के दौरान भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने खटीमा पीलीभीत रोड स्थित बुद्ध विहार में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद रैली खटीमा ब्लॉक परिसर में पहुंची जहां लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रैली का समापन किया। इसके बाद ब्लॉक सभागार में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशासक ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी महाबोधि सत्व...