अररिया, जून 24 -- अररिया, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ने जिला इकाई ने सोमवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के कथित अपमान को लेकर कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा के नेतृत्व में दर्जनों नेता और कार्यकर्ता धरने में शामिल हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने आरोप लगाया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर राजद कार्यकर्ता की ओर से दिए गए डॉ. अंबेडकर की तस्वीर को अपने पैरों के पास रखकर अपमानित किया।लेकिन अब तक लालू प्रसाद या उनके परिवार की ओर से खेद तक व्यक्त नहीं किया गया है।उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ बाबा साहब का अपमान है,बल्कि संविधान और सामाजिक न्याय की भावना का भी अपमान है। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी...