भागलपुर, मई 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अस्पताल अधीक्षक बनाए गये डॉ. अविलेश कुमार सोमवार को अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे का समय जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा ने दिया है। प्राचार्य इस दौरान अधीक्षक का पदभार डॉ. अविलेश कुमार को सौंप देंगे। गौरतलब हो कि 14 मई को स्वास्थ्य विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी रेणु कुमारी द्वारा जारी आदेश में मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के हेड एंड प्रोफेसर डॉ. अविलेश कुमार को अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया था। तब से लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा के पास अधीक्षक का प्रभार था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...