सीवान, जनवरी 30 -- सीवान। स्टार मेटरनिटी सेंटर गौशाला रोड, सीवान में महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया कदम उठाया गया है, जहां डॉ. अलका सोनी ने दूरबीन विधि (लैप्रोस्कोपी) तकनीक का उपयोग करके बाझपन का इलाज शुरू किया है। यह एक आधुनिक और कम तकनीक है। जिसमें बिना बड़ी सर्जरी के अंदरूनी अंगों का इलाज किया जाता है। डॉ. सोनी के अनुसार, इस तकनीक से न केवल इलाज का समय कम होता है, बल्कि मरीज को जल्दी ठीक होने में भी मदद मिलती है। डॉ. अलका सोनी ने बताया कि गोपालगंज की रहनी वाली सुमन नाम की एक महिला की फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक थी। उसको दूरबीन के माध्यम से नली को खोला गया फिर इलाज के बाद से उनको कंसीव हुआ फिर निर्मल डिलेवरी हुई,डाक्टर का कहना है कि यह तकनीक महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव साबित हो रही है और इससे बाझपन की समस्या को सुलझ...