मधुबनी, अगस्त 1 -- मधुबनी,एक संवाददाता। स्थानीय जे एमडीपी एल महिला महाविद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसके चौधरी के निर्देशानुसार गुरुवार को पदभार डॉ. अर्चना कुमारी को सौंप दिया। डॉ. अनिल कुमार चौधरी को आर एन कॉलेज , पडौल में प्रभारी प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण करना हैं। पदभार सौंपते हुए डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि जे एम डी पी एल महिला महाविद्यालय में शिक्षकों और कर्मियों से मिले सहयोग और स्नेह से वे अभिभूत हूं। डॉ. अर्चना कुमारी ने कहा कि वे पहले भी इस दायित्व का निर्वाहन कर चुकी हूं। मैं मैं सभी शिक्षकों के साथ मिलकर महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्यों में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।छात्राओं की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। पदभार ग्रहण करने के समय सिंडिके...