मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- वर्ष 2025-26 के लिए सर्जन एसोसिएशन ऑफ मुरादाबाद की नई कार्यकारिणी गुरुवार को गठित की गई। इसमें डॉ.अरुण कुमार चुग अध्यक्ष, डॉ.मगन मेहरोत्रा सचिव, डॉ.रघु प्रकाश कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.अरुण चुग ने कहा कि एसोसिएशन मुरादाबाद में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने व संगठन को नई ऊंचाईयों तक ले जाने का प्रयास रहेगा। सचिव डॉ.मगन मेहरोत्रा ने कहा कि इस वर्ष एसोसिएशन द्वारा कई सीएमई, सेमिनार, स्वास्थ्य शिविर व सामाजिक चिकित्सा कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा बनाई गई है। टीएमयू के प्रिंसिपल डॉ.एनके सिंह, डॉ.नवनीत मदान, डॉ.गौतम कुमार, डॉ.मल्लिका गोयल, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.यूके शाह, डॉ.एएस कोठीवाल, डॉ.सुनील गुप्ता, डॉ.मनोज अग्रवाल, डॉ.राजेश रस्तोगी, डॉ.संजय गुप्ता, डॉ.मोनीत अग्रवाल, डॉ.पंकज गुप्ता, डॉ.समीर गुप...