नई दिल्ली, जून 24 -- राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक नाटकीय और फिल्मी घटनाक्रम के बाद आखिरकार जिले को नया कलेक्टर मिल गया है। सवा दो महीने बाद रिटायर होने वाले आईएएस रामावतार मीणा को अचानक हटाकर राज्य सरकार ने आईएएस डॉ. अरुण गर्ग को जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। लेकिन इस पूरी नियुक्ति के पीछे की कहानी किसी प्रशासनिक प्रक्रिया से ज्यादा एक स्क्रिप्टेड ड्रामे जैसी लगती है। दरअसल, रविवार रात को राज्य सरकार द्वारा जारी तबादला सूची में झुंझुनूं को लेकर एक गंभीर लापरवाही हो गई। सरकार ने तो कलेक्टर रामावतार मीणा को उनके पद से हटा दिया, लेकिन भूलवश नए कलेक्टर की नियुक्ति करना ही भूल गई। इस प्रशासनिक चूक से जिले की कानून व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था कुछ समय के लिए पूरी तरह शून्य पर पहुंच गई। सोमवार सुबह जब यह चूक सार्वजनिक हु...