वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के राष्ट्रीय अधिवेशन में शनिवार को बनारस शाखा के मानद सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी को उनके उत्कृष्ट संगठनात्मक कार्य, नेतृत्व क्षमता एवं कुशल प्रशासन के लिए 'बेस्ट सेक्रेटरी' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान प्रदान किया गया। विदित हो कि डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी इससे पूर्व भी आईएमए उत्तर प्रदेश द्वारा 'बेस्ट सेक्रेटरी' से सम्मानित हो चुके हैं। उनके कार्यकाल में आईएमए बनारस शाखा ने उत्तर प्रदेश में 10 पुरस्कार प्राप्त किए हैं। आईएमए उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष एवं बनारस शाखा के अध्यक्ष निर्वाचित डॉ प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव, बनारस शाखा के अध्यक्ष डॉ एसपी. सिंह, डॉ. अनुराग टंडन ने बढ़...