दुमका, दिसम्बर 31 -- दुमका, प्रतिनिधि। एएन कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. अमर नाथ सिंह ने जमशेदपुर स्थित गोपाल मैदान में टाटा स्टील तथा होर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 35 वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी के दौरान कार्यशाला के तकनीकी सत्र में कम लागत वाली बागवानी विधि विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया l डॉ. सिंह ने अपनी प्रस्तुति के दौरान धरेलु कचरों के वैज्ञानिक निस्तारण को समय की मांग बताते हुए भविष्य में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला l उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को अपने आवासीय परिसर में उपलब्ध स्थान के अनुसार बागवानी करने की सलाह दी l बागवानी के लिए धरेलु कचरों का पुनः उपयोग तथा पुर्नचक्रन सबसे आवश्यक कारक हैं l बागवानी में सक्रिय रहने से हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य काफी हद तक तनाव रहित हो ज...