दुमका, जुलाई 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। एएन कॉलेज, दुमका में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष, इको क्लब कोऑर्डिनेटर और झारखण्ड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के सदस्य डॉ. अमर नाथ सिंह को उत्तर पूर्बी राज्य असम की एक प्रतिष्ठित खनन कंपनी ने जैव विविधता अध्ययन हेतु विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया है l इस आमंत्रण से उत्साहित डॉ. अमर नाथ ने कहा की उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है और इस अवसर का लाभ वे जैव विविधता संपन्न उत्तर पूर्बी भारत के दौरे से प्राप्त अनुभव से उठाएंगे l साथ ही उन्होंने अपने अभिभावक स्वरुप कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है जिनकी अनुमति और उत्साहवर्धन से ही वे अपने कॉलेज का नाम रौशन करने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं l विदित हो की डॉ. सिंह पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने में अग्रणी भूमिका ...