रांची, जुलाई 13 -- रांची। रिम्स में इंटर्नशिप कर रहे डॉ. अमन कुमार सिंह को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क के सेंट्रल ज़ोन कोऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्त किया गया है। इस ज़िम्मेदारी के तहत वे झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के मेडिकल छात्रों की शैक्षणिक, संगठनात्मक और नेतृत्व से जुड़ी गतिविधियों का समन्वय करेंगे। इससे पहले डॉ. अमन झारखंड के स्टेट कन्वेनर के रूप में काम कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...