प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज। मुठ्ठीगंज के डॉ. अभिषेक केसरवानी को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान वडोदरा (अंतरराष्ट्रीय परिसर दीव) के विज्ञान, गणित एवं मानविकी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किया गया है। उन्होंने आईआईटी मद्रास से गणित में पीएचडी की है और सिंगापुर व आयरलैंड में शोध कार्य कर चुके हैं। साइबर सिक्योरिटी व क्रिप्टोग्राफी विशेषज्ञ डॉ. केसरवानी को कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। उनकी उपलब्धि से प्रयागराज का नाम गौरवान्वित हुआ है। डॉ. अभिषेक ने 2019 में उन्होंने भारत-जापान कोऑपरेटिव साइंस प्रोग्राम के अंतर्गत यूनिवर्सिटी ऑफ ह्योगो (जापान) में अकादमिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में भाग लिया। इतनी व्यस्त और प्रतिष्ठित शैक्षणिक यात्रा के बावजूद, डॉ. अभिषेक आज भी अपने पिता के व्यवसाय को डिजिटल रूप से संभालने मे...