पाकुड़, अक्टूबर 11 -- पाकुड़िया। पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया में शनिवार को नए एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. अभय सर्राफ ने चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष अपना योगदान कर लिया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद अन्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने उनका स्वागत किया। योगदान के उपरांत पहले दिन डॉ. सर्राफ ने अस्पताल पहुंचे कई मरीजों का ईलाज भी किया। बहरहाल चिकित्सकों की कमी झेल रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नए चिकित्सक के आने से मरीजों के ईलाज में काफी सुविधा होगी। योगदान के दौरान डॉ. सर्राफ के माता पिता एवं भाई भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...