श्रावस्ती, अगस्त 5 -- श्रावस्ती। बाल रोग विशेषज्ञ निजी क्लीनिक चलाने वाले भिनगा निवासी डा अनूप सिंह के सुपुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिवार घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। डॉ अनूप सिंह के इकलौते पुत्र अनुभव सिंह मथुरा में जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर थे। सोमवार की रात अपनी कार से मथुरा से आगरा एक्सप्रेस वे से होकर लखनऊ आ रहे थे। इटावा के पास कार अचानक सड़क पर पलटकर खाई में चली गई। इससे मौत हो गई। जबकि पत्नी व चालक घायल हो गए। अनुभव सिंह की मौत की खबर सुनकर परिवार के लोग सदमे में हैं। परिवार के कुछ लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जाता है कि रात में शव भिनगा लाया जाएगा और बुधवार सुबह अंतिम संस्कार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...